Seraikela Kharsawan News : पुरुष में महेश ब्रदर्स व महिला वर्ग में प्लान इंडिया बने विजेता

विेजेता टीम को 1.15 लाख रु और उपविजेता को 70 हजार नकद मिले

By ATUL PATHAK | December 29, 2025 12:01 AM

खरसावां. खूंटपानी प्रखंड के बासाहातु गांव में तीन दिवसीय स्व मारकांडे हाइबुरू मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट-2025 का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का फाइनल मैच आरव स्पोर्टिंग व महेश ब्रदर्स राजनगर के बीच खेला गया, जिसमें महेश ब्रदर्स राजनगर की टीम विजेता रही. समापन समारोह में विधायक दशरथ गागराई ने विजेता महेश ब्रदर्स राजनगर की टीम को 1.15 लाख व उपविजेता आरव स्पोर्टिंग की टीम को 75 हजार रुपये की नकद राशि देकर पुरस्कृत किया. वहीं तीसरे स्थान पर सुहाना सफर इज बैक को 40 हजार व चौथे जीटीआर एफसी को 15 हजार नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया. दूसरी ओर महिला वर्ग की फुटबॉल प्रतियोगिता में ड्रैगन एफसी को हरा कर प्लान इंडिया की टीम विजेता बनी. विजेता रही प्लान इंडिया की टीम को 9 हजार व उपविजेता ड्रैगन एफसी की टीम को 6 हजार नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया.

भाद्रूडीह ने टांगरानी को हरा खिताब पर जमाया कब्जा

सरायकेला. सरायकेला प्रखंड की छोटादावना पंचायत के कालागुजू गांव में कुड़मी समाज की ओर से आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में भाद्रूडीह की टीम ने फाइनल मुकाबले में टांगरानी को हराकर खिताब अपने नाम किया. प्रतियोगिता में कुल 24 टीमों ने भाग लिया और विजेताओं को नकद राशि के साथ खस्सी देकर पुरस्कृत किया गया. कुड़मी समाज की पहल पर रविवार को कालागुजू गांव में फुटबॉल प्रतियोगिता करायी गयी. पुरस्कार वितरण समारोह में छोटादावना पंचायत के पूर्व उपमुखिया राजाराम महतो ने विजेता टीमों को ट्रॉफी और पुरस्कार देकर सम्मानित किया. फाइनल मुकाबला भाद्रूडीह फुटबॉल टीम और टांगरानी फुटबॉल टीम के बीच खेला गया, जिसमें भाद्रूडीह विजेता बनी. तीसरे स्थान पर धनचट्टानी, चौथे पर लाइट क्लब सिंदरी, पांचवें पर खोरकाबाद और छठे स्थान पर नुपुंग की टीम रही. पुरस्कार व सम्मान: विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार 9 हजार रुपये नकद और खस्सी, उपविजेता को 7 हजार रुपये नकद एवं खस्सी प्रदान किया गया. तीसरे को 4 हजार रुपये नकद एवं खस्सी, जबकि चौथे, पांचवें और छठे स्थान पर रही टीमों को 3-3 हजार रुपये नकद और एक-एक खस्सी देकर सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है