Seraikela Kharsawan News : 46 लाख बंद खातों में पड़े हैं 1500 करोड़ रुपये : प्रेम रंजन
सरायकेला. 'आपकी पूंजी आपका अधिकार' अभियान शिविर का आयोजन
सरायकेला.
सरायकेला के टाउन हॉल में सोमवार को ””””आपकी पूंजी आपका अधिकार”””” अभियान के तहत जिला स्तरीय अकाउंट सेटलमेंट एवं जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन प्रसाद सिंह ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि बंद पड़े बैंक खातों में जमा राशि खाताधारकों का अधिकार है. भारत सरकार के वित्तीय सेवा विभाग, आरबीआइ एवं बैंकों द्वारा 1 से 31 दिसंबर तक देशव्यापी अभियान चल रहा है, ताकि लोग उदगम पोर्टल या जमा पर्ची से क्लेम कर सकें. अगर बंद खाते के डिटेल्स नहीं हैं या कोई भी जमा पर्ची है, उससे भी बैंक में लाकर आप अपने खाते से पैसे का क्लेम कर सकते हैं. कहा कि ऐसे बैंक खाते में जमा राशि को रिजर्व बैंक में सुरक्षित रख दिया जाता है. झारखंड में 46 लाख निष्क्रिय खातों में 1500 करोड़ रुपये पड़े हैं, जबकि सरायकेला-खरसावां में 1.88 लाख खातों में 50.74 करोड़ रुपये जमा हैं. जिले में 187 खातों से 68.29 लाख रुपये लौटाए जा चुके हैं. शिविर में अनक्लेम्ड राशि वापसी प्रक्रिया एवं साइबर सुरक्षा पर जागरुकता की जानकारी दी गयी. संचालन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा प्रबंधक श्रद्धांजलि नंदा ने किया. धन्यवाद ज्ञापन एलडीएम वरुण कुमार चौधरी ने दिया. मौके पर बीओआइ के पंकज कुमार मिश्रा, एसबीआइ के राजीव नंदन राजन, सहित सभी बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
