Seraikela Kharsawan News : राजनगर : राइस मिलों ने नहीं किया उठाव, लैंपसों से लौट रहे किसान

10 दिन से धान का उठाव नहीं, किसानों को झेलनी पड़ रही दोहरी मार

By AKASH | December 29, 2025 11:51 PM

राजनगर.

राजनगर प्रखंड के धान खरीद केंद्रों पर राइस मिलों की ओर से धान का उठाव नहीं होने से किसानों की परेशानी बढ़ती जा रही है. 10 दिन से अधिक बीत जाने के बाद भी उठाव शुरू नहीं हो सका है, जिससे अधिकतर लैंपसों के गोदाम भर चुके हैं और धान खरीद रोक दी गयी है. सरकार ने 15 दिसंबर से धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया शुरू की थी. बड़ी संख्या में किसान सरकारी दर पर धान बेचने पहुंचे, लेकिन गोदामों में जगह न होने के कारण उन्हें निराश लौटना पड़ा. मजबूरी में कई किसान बिचौलियों को औने-पौने दाम पर धान बेचने को विवश हैं.गोविंदपुर धान अधिप्राप्ति केंद्र के जनसेवक अरुण कुमार महतो ने बताया कि राजनगर प्रखंड के लैंपसों को अब तक राइस मिलों के लिए आइसीएमआर जारी नहीं किया गया है, जिसके कारण उठाव पूरी तरह ठप है. गोदामों में स्टॉक भर जाने से नये किसानों से धान नहीं लिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि किसान लगातार फोन कर पूछ रहे हैं कि गोदाम कब खाली होगा और खरीद कब शुरू होगी, लेकिन अब तक कोई स्पष्ट दिशा-निर्देश नहीं मिला है. गोविंदपुर, जुमाल, जामबानी और जोनबनी स्थित लैंपसों की स्थिति एक समान है. किसानों ने प्रशासन से शीघ्र आइसीएमआर जारी कर उठाव शुरू कराने की मांग की है, ताकि वे सरकारी समर्थन मूल्य का लाभ प्राप्त कर सकें और बिचौलियों पर निर्भर न रहना पड़े.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है