Seraikela Kharsawan News : सड़कों पर अवैध पार्किंग करने वाले 125 वाहनों से ~2.78 लाख का जुर्माना वसूले

सरायकेला में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर ट्रैफिक पुलिस द्वारा शुक्रवार को सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया

By AKASH | December 20, 2025 11:36 PM

सरायकेला.

सरायकेला में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर ट्रैफिक पुलिस द्वारा शुक्रवार को सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया. इसके तहत जिले की सड़कों पर अवैध रूप से पार्किंग करने वाले 125 वाहनों से 2,78,100 रुपये का जुर्माना वसूला गया. जिला यातायात प्रभारी राजू ने बताया कि एसपी द्वारा जिले में सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिये अभियान चलाने का निर्देश दिया गया. इसके तहत यातायात थाना प्रभारी द्वारा जिले के विभिन्न जगहों पर अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान बीएमडब्ल्यू कंपनी से लेकर अन्य कंपनियों की मनमानी देखी गयी. मुख्य मार्ग व सर्विस मार्ग पर कंपनियों के वाहनों की अवैध पार्किंग पायी गयी. पुलिस ने अवैध पार्किंग के खिलाफ कड़े कदम उठाते हुए 125 वाहनों पर एमवी एक्ट के तहत जुर्माना लगाया गया. उन्होंने कहा कि जिले में अवैध रूप से पार्किंग किये गये वाहनों की वजह से संभावित सड़क दुर्घटनाओं को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है. यातायात पुलिस ने जुर्माना लगाने के साथ सभी वाहनों को यातायात नियमों का पालन करने की हिदायत दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है