Seraikela Kharsawan News : लोगों को दिलायी गयी सुरक्षित ड्राइविंग की शपथ
चलियामा में सड़क सुरक्षा को लेकर रुंगटा कंपनी व जिला प्रशासन का संयुक्त जागरुकता अभियान
राजनगर.
चलियामा क्षेत्र में शनिवार को सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान चलाया गया. यह कार्यक्रम रुंगटा कंपनी व जिला प्रशासन की ओर से चलाया गया. अभियान के तहत वाहन चालकों, युवाओं और नागरिकों को सुरक्षित यातायात के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया. अधिकारियों ने प्रतिभागियों को हेलमेट और सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, ओवर स्पीड से बचने, नशे की हालत में वाहन न चलाने व सड़क संकेतों का पालन करने की जानकारी दी. वक्ताओं ने कहा कि अधिकतर सड़क दुर्घटनाएं लापरवाही और नियमों की अनदेखी से होती हैं, जिन्हें थोड़ी सी सावधानी से रोका जा सकता है. मौके पर जागरुकता पंपलेट वितरित किये गये. सभी प्रतिभागियों को सुरक्षित ड्राइविंग की शपथ दिलायी गयी. जिला प्रशासन की ओर से बताया गया कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए इस तरह के अभियान नियमित तौर पर आयोजित किये जायेंगे. मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी गिरजा शंकर महतो, डीएसपी (हेडक्वार्टर) प्रदीप उरांव, ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजू कुमार, थाना प्रभारी विपुल कुमार ओझा, तथा रूंगटा माइंस के प्रबंधक एवं कर्मी उपस्थित थे.ग्रामीणों को मौलिक अधिकारों की मिली जानकारी
खरसावां.
जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा शनिवार को खरसावां के रामपुर गांव में विधिक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान पीएलवी हरी कुंभकार व डाकेश्वर प्रधान ने ग्रामीणों को बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006, चाइल्ड हेल्पलाइन टॉल फ्री नंबर 1098 व विभिन्न कानूनों को लेकर जागरूक किया. साथ ही मौलिक कर्तव्य और अधिकारों के बारे में जानकारी दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
