Seraikela Kharsawan News : चोरी के ट्रैक्टर संग नाबालिग समेत दो पकड़ाये

राजनगर के कुजू बाजार से विगत 18 दिसंबर को कुजू गांव निवासी राजू गिरि के ट्रैक्टर को चोरों ने चोरी कर ली थी.

By AKASH | December 20, 2025 11:42 PM

राजनगर.

राजनगर के कुजू बाजार से विगत 18 दिसंबर को कुजू गांव निवासी राजू गिरि के ट्रैक्टर को चोरों ने चोरी कर ली थी. चोरी होने के बाद राजू गिरि ने राजनगर थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ आवेदन दिया था. आवेदन के आधार पर पुलिस ने तुरंत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी. घटना की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर कुमार सवैया के नेतृत्व में एक अनुसंधान दल (एसआइटी) का गठन किया गया. गठित टीम ने भौतिक, मानवीय, तकनीकी व परिस्थितिजन्य साक्ष्यों का विश्लेषण किया. अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान प्रमोद गोप (20) मुफस्सिल (चाईबासा) निवासी के रूप में हुई है. वहीं एक नाबालिग को भी पुलिस ने अभिरक्षा में लिया है. पूछताछ के दौरान दोनों के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर उनकी निशानदेही पर चोरी की गयी ट्रैक्टर व घटना में प्रयुक्त चाबी को बरामद किया गया.

छापेमारी दल में ये थे शामिल

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर कुमार सवैया, पुनि सह अंचल निरीक्षक नितिन कुमार सिंह, थाना प्रभारी विप्लव कुमार ओझा, सअनि शिवनाथ सरदार व राजनगर थाना पुलिस शामिल थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है