Seraikela Kharsawan News : ग्रामीणों ने बाल विवाह, श्रम, तस्करी और ड्रॉप आउट का दुष्परिणाम जाना
ग्रामीणों ने बाल विवाह, श्रम, तस्करी और ड्रॉप आउट का दुष्परिणाम जाना
खरसावां. स्वयंसेवी संस्था टीआरसीएससी कुचाई प्रखंड की अरुवां, छोटासेगोई, तिलोपदा व मरांगहातु पंचायत के 45 गांवों में बाल संरक्षण पर कार्य कर रही है. गुरुवार को मरांगहातु पंचायत के ग्राम भुरकुंडा, रेंगसा , तिलोपदा पंचायत के ग्राम जुगीडीह, सुराबेड़ा, गुमदाडीह, छोटासेगोई पंचायत के ग्राम छोटासेगोई ओर बड़ासेगोई में बच्चों के समूह ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया. इसके जरिये ग्रामीणों को बाल विवाह, बाल श्रम, बाल तस्करी, स्कूल ड्रॉप आउट आदि के दुष्परिणाम के बारे में बताया गया. बताया गया कि आगामी दो जून तक चलने वाले ‘स्वयं प्रोजेक्ट ’ कार्यक्रम में 48 स्थानों पर नुक्कड़ नाटक किया जायेगा. मौके पर परियोजना समन्वयक साधना बीरवंशी, मॉनिटरिंग एंड इवैल्यूएशन कोऑर्डिनेटर श्रीमंत मंडल, केस मैनेजमेंट कोऑर्डिनेटर विकास कुमार दारोगा, पंचायत के सुपरवाइजर माधुरी हाइबुरु व अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
