Seraikela Kharsawan News : बैंक व एटीएम पर विशेष निगरानी रखें : एसपी

सरायकेला-खरसावां के एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने शनिवार को खरसावां थाना का निरीक्षण किया.

By AKASH | September 27, 2025 11:27 PM

खरसावां.

सरायकेला-खरसावां के एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने शनिवार को खरसावां थाना का निरीक्षण किया. उन्होंने थाना अभिलेखों की गहन जांच की. लंबित कांड, वारंट, इश्तेहार तथा कुर्की मामलों के त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया. उन्होंने फरार एवं वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाने का आदेश दिया. बैंक और एटीएम पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश. अड्डाबाजी और आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए गश्ती बढ़ाने का आदेश दिया. दुर्गापूजा के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये गये. थाना क्षेत्र में पुलिस गश्ती तेज करने का भी निर्देश दिया.

सुरक्षा व्यवस्था टाइट रहेगी

एसपी ने थाना निरीक्षण के बाद खरसावां में दुर्गा पूजा पंडालों का जायजा लिया. एसपी ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था रहेगी. किसी भी समस्या की स्थिति में लोग सीधे थाना से संपर्क कर सकते हैं. पुलिस प्रशासन आम लोगों के लिए हमेशा उपलब्ध रहेगा. थाना प्रभारियों को विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर अलर्ट रहने और सघन निगरानी का निर्देश दिया. मौके पर खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार और आमदा ओपी प्रभारी रमण कुमार विश्वकर्मा भी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है