Seraikela Kharsawan News : बच्चों के हित को रखें सर्वोपरि : तौसिफ मेराज

बच्चों से जुड़े मामलों को लेकर हितधारकों की हुई बैठक

By ATUL PATHAK | August 12, 2025 11:09 PM

सरायकेला.

झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर मंगलवार को सिविल कोर्ट स्थित लोक अदालत भवन में बाल अभिरक्षा संबंधी मामलों से जुड़े हितधारकों के साथ बैठक हुई. बैठक में विवादित मामलों में बाल अभिरक्षा से संबंधित विषयों पर सुझाव प्राप्त किया. बैठक को डीएलएसए सचिव तौसिफ मेराज ने कहा कि सभी विधिक कार्रवाई में बच्चे के सर्वोत्तम हित को सर्वोपरि रखा जाना चाहिए. बैठक में आर्थिक रूप से कमजोर मामलों में माता-पिता व बच्चों को विधिक सहायता प्रदान की जानी चाहिए. किशोर न्याय अधिनियम व पोक्सो से संबंधित प्रावधानों पर भी चर्चा की गयी. बैठक में वैवाहिक विवादों में बाल अभिरक्षा से जुड़े मामलों पर विस्तार से जानकारी दी गयी. मौके पर जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी संतोष ठाकुर, बाल कल्याण समिति के सदस्य, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य, चाइल्डलाइन प्रतिनिधि, पैनल अधिवक्ता, पैरा लीगल वालंटियर्स तथा अन्य संबंधित हितधारक उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है