Seraikela Kharsawan News : संवेदनशील इलाकों में अपराधियों पर नजर रखें : डीआइजी

कोल्हान पुलिस उप महानिरीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने सरायकेला खरसावां जिले का दौरा किया.

By AKASH | September 26, 2025 11:07 PM

सरायकेला.

कोल्हान पुलिस उप महानिरीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने सरायकेला खरसावां जिले का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने जिला पुलिस कार्यालय में एसपी मुकेश लुणायत व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में विधि-व्यवस्था की समीक्षा की. बैठक में डीआइजी ने अपराध नियंत्रण, लंबित मामलों के निष्पादन, सड़क सुरक्षा तथा आगामी दुर्गापूजा पर्व के दौरान सुगम यातायात व विधि-व्यवस्था बनाये रखने के संबंध में जानकारी ली.उन्होंने लंबित मामलों के शीघ्र निवारण का निर्देश दिया. साथ ही फरार अपराधियों की धरपकड़ अभियान तेज करने और उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करने को कहा. सड़क सुरक्षा के तहत हेलमेट और सीट बेल्ट जांच अभियान तेज करने के आदेश : डीआइजी ने पूजा के दौरान संवेदनशील स्थानों पर पुलिस तैनाती एवं अपराधियों पर कड़ी नजर रखने का आदेश दिया. विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने एवं यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने का निर्देश भी दिया. इसके अलावा, सड़क सुरक्षा के लिए हेलमेट और सीट बेल्ट जांच अभियान चलाने तथा जागरुकता बढ़ाने पर जोर दिया, ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके. इससे पहले जिला पुलिस कार्यालय के सामने डीआइजी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. मौके पर एसडीपीओ समीर कुमार संवैया, डीएसपी मुख्यालय प्रदीप उरांव, चांडिल एसडीपीओ अरविंद कुमार बिन्हा तथा अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है