Seraikela Kharsawan News : 151 कन्याओं संग निकली कलश यात्रा

राजनगर प्रखंड की एदल पंचायत के गोलो कुटुंग गांव में दुर्गा महोत्सव के तहत सप्तमी के दिन अद्भुत श्रद्धा और उत्साह का माहौल देखने को मिला.

By AKASH | September 29, 2025 11:10 PM

राजनगर.

राजनगर प्रखंड की एदल पंचायत के गोलो कुटुंग गांव में दुर्गा महोत्सव के तहत सप्तमी के दिन अद्भुत श्रद्धा और उत्साह का माहौल देखने को मिला. समाज कल्याण दुर्गा पूजा समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम में 151 कुंवारी कन्याओं ने कलश यात्रा निकाली. कन्याएं गांव के समीप स्थित नदी से पवित्र जल लेकर दुर्गा मंदिर परिसर पहुंचीं, जहां कलश स्थापना की गयी. दुर्गा पूजा को सफल बनाने में जवाहरलाल गोप, रामेश्वर दास, मदन लाल दास, राकेश दास, शैलेश सरदार, नरेश दास, अशोक सरदार, विवेक दास, पोगरो खंडवाल, लखी गोप, कृष्णा खंडवाल, सुजीत महतो, विष्णु गोप, गणेश महतो, पंकज महतो, अजित महतो, संजय सरदार आदि का सराहनीय योगदान रहा. , हरेलाल गोप, सत्यम गोप, अजय गोप, अभय दास, चंदन खंडवाल, प्रभात दास, मृगांग गोप, प्रदीप महाकुड़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है