कुचाई के संदीप ने दूसरे प्रयास में पायी बड़ी सफलता, सोशल सर्विस के लिए छोड़ दी थी इंजीनियरिंग की नौकरी

JPSC Topper: सरायकेला-खरसावां जिला के कुचाई के मरांगहातु गांव निवासी राकेश बांकिरा के पुत्र राकेश बांकिरा को दूसरे प्रयास में बड़ी सफलता मिली है. अपने इस सफलता के लिए संदीप ने प्रभात खबर अखबार और यूट्यूब वीडियो को खास श्रेय दिया है.

By Dipali Kumari | July 25, 2025 8:27 PM

JPSC Topper | सरायकेला-खरसावां, शचींद्र कुमार दाश: झारखंड संयुक्त परीक्षा 2023 का परिणाम जारी हो चुका है. परीक्षा में सरायकेला-खरसावां जिला के कुचाई के मरांगहातु गांव निवासी राकेश बांकिरा के पुत्र संदीप बांकिरा को दूसरे प्रयास में बड़ी सफलता मिली है. संदीप ने 308 वां रैंक प्राप्त किया. गांव के एक साधारण किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले संदीप की इस सफलता से परिवार के साथ-साथ पूरे गांव में भी खुशी का माहौल है.

जेपीएससी के लिए छोड़ दी थी इंजीनियरिंग की नौकरी

संदीप बांकिरा ने वर्ष 2020 में ओड़िशा के गुणपुर स्थित गांधी ग्रुप से बीटेक की डिग्री ली थी. इस दौरान चेन्नई के एक कंपनी के में उनका कैंपस सलेक्शन भी हुआ था. सोशल सर्विस की ओर रुझान रहने के कारण एक साल तक नौकरी करने के बाद संदीप ने नौकरी छोड़ दी और अपने गांव वापस आ गये. गांव आने के बाद संदीप जेपीएससी परीक्षा की तैयारी में जुट गये.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

13 अंकों से चूक गये थे संदीप

संदीप बांकिरा ने बताया कि उन्होंने इससे पहले वर्ष 2021 में पहला प्रयास किया था, जिसमें वह सिर्फ 13 अंकों से पिचड़ गये थे, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और गांव मरांगहातु में रह कर दोबारा तैयारी शुरु की. रोजाना 5-6 घंटे की सेल्फ स्टडी के साथ-साथ यूट्यूब से विशेषज्ञों की गाइड लाइन को फॉलो किया. संदीप बांकिरा ने बताया कि गांव में सिर्फ एक ही अखबार प्रभात खबर आता था. इस अखबार को पढ़ कर उसे अपनी तैयारी में काफी मदद मिली. लगन के साथ मेहनत करने के बाद परिणाम भी सामने आये.

चाचा को देख कर जगी कलेक्टर बनने की आस

संदीप आगे नौकरी करने के साथ ही यूपीएससी की भी तैयारी करेंगे. संदीप ने बताया कि वर्ष 2020 में उन्होंने यूपीएससी का प्रीलिम्स क्वालीफाई कर लिया था, लेकिन मेंस की परीक्षा में अच्छे अंक नहीं आये. संदीप ने बताया कि उनके चाचा सोमनाथ बांकिरा भी डिप्टी कलेक्टर हैं.उन्हें देख कर डिप्टी कलेक्टर बनने की इच्छा जागृत हुई.

इसे भी पढ़ें

क्या नाम बदलने से समय पर पहुंचेगी एंबुलेंस? हेमंत सरकार के फैसले पर भड़के बाबूलाल मरांडी, कहा- समस्या छोड़…

JPSC Result: धनबाद के विवेक ने दूसरे प्रयास में पायी बड़ी सफलता, खुशी से चहक उठा पूरा परिवार

धनबाद के राजीव को 15वां और स्वीटी को मिला 16वां स्थान, बेटी की सफलता से झूम उठा गांव