Seraikela Kharsawan News : 2 दिनों में शेष छात्रों के जन्म प्रमाण पत्र निर्गत करें,नहीं तो कार्रवाई

शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के जन्म प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए प्रखंड संसाधन केन्द्र स्तर पर विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है.

By AKASH | September 27, 2025 11:45 PM

सरायकेला.

शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के जन्म प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए प्रखंड संसाधन केन्द्र स्तर पर विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है. हालांकि, कई प्रखंडों का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा और जन्म प्रमाण पत्र निर्गत करने में कार्रवाई नहीं की जा रही है. इसे लेकर डीसी नितिश कुमार ने अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में सभी बीइइओ को दो दिनों के भीतर शेष छात्रों के जन्म प्रमाण पत्र निर्गत करने का आदेश दिया. निर्देश दिया कि बीइइओ, बीपीओ, बीआरसी और सीआरपी की संयुक्त टीमें डोर-टू-डोर भ्रमण कर छूटे हुए छात्रों के जन्म प्रमाण पत्र निर्गत कराने के लिए कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि संतोषजनक प्रगति नहीं हुई तो संबंधित पदाधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है