Seraikela Kharsawan News : मिट्टी युक्त बालू से बन रहा गार्डवाल व पुलिया, जांच की करेंगे मांग : जिप अध्यक्ष

मिट्टी युक्त बालू से बन रहा गार्डवाल व पुलिया, जांच की करेंगे मांग : जिप अध्यक्ष

By ATUL PATHAK | May 29, 2025 11:05 PM

सरायकेला. सरायकेला के बड़बिल गांव से राजखरसावां मोटू चौक तक पथ निमार्ण विभाग की ओर से बन रही सड़क का गुरुवार को जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा व उपाध्यक्ष मधुश्री महतो ने निरीक्षण किया. उन्होंने पाया कि सड़क निर्माण में प्रयुक्त बालू में मिट्टी मिली हुई है. पुलिया व गार्डवाल का निर्माण मिट्टी युक्त बालू से हो रहा है. वहीं, सही मात्रा में सीमेंट नहीं मिलायी जा रही है. जिप अध्यक्ष ने कहा कि सड़क निर्माण कार्य में संवेदक अनियमितता बरत रहा है. गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा जा रहा है. बालू घटिया किस्म का प्रयोग किया जा रहा है, जिससे गार्डवाल व पुलिया ज्यादा दिनों तक नहीं टिकेगी.

डीसी से अनियमितता की शिकायत करेंगे :

बोदरा ने कहा कि संवेदक को घटिया सामग्री को अविलंब हटाते हुए गुणवत्ता युक्त सामग्री का उपयोग करने का निर्देश दिया गया. सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता को लेकर डीसी सहित विभाग के सचिव व मंत्री को अवगत करा जांच की मांग करेंगे.

35 करोड़ की लागत से बन रही सड़क :

बडबिल गांव से राजखरसावां मोटू चौक तक 35 करोड़ रुपये की लागत से सड़क का निर्माण चल रहा है. सडक पथ निर्माण विभाग के अधीन है. उक्त सड़क के बनने से सरायकेला से राजखरसावां की दूरी घट कर कम हो जायेगी.

बड़ाबांबो में मिट्टी-मुरूम सड़क का मुखिया ने शिलान्यास किया

खरसावां प्रखंड के बड़ाबांबो गांव के धोबा टोला से छोटाबांबो गांव तक 1100 मीटर लंबी मिट्टी-मुरूम सड़क बनेगी. इसका शिलान्यास गुरुवार को मुखिया सोनामुनी पुरती ने किया. कहा कि इस सड़क को जल्द पीसीसी में अपग्रेड किया जायेगा. मौके पर पंचायत सचिव शशि समल, पूर्व मुखिया मांगीलाल पुरती, ग्राम प्रधान संतोष नायक, सामु बोदरा, विजय महतो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है