‘घुसपैठियों की मदद से झारखंड को पश्चिम बंगाल बनाना चाहते हैं हेमंत सोरेन’ आदित्यपुर में गरजे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

Giriraj Singh Jharkhand Visit: केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह सोमवार को सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर में थे. उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र स्थित नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के एकेडमिक एवं एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक का उद्घाटन किया. उन्होंने झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा वोट के लिए हेमंत सरकार घुसपैठियों की मदद से झारखंड को पश्चिम बंगाल बनाना चाहती है.

By Guru Swarup Mishra | June 23, 2025 6:10 PM

Giriraj Singh Jharkhand Visit: आदित्यपुर (सरायकेला खरसावां), प्रियरंजन-केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वोट के लिए हेमंत सोरेन सरकार घुसपैठियों की मदद से झारखंड को पश्चिम बंगाल बनाना चाहती है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार झारखंड में भी बनेगी. ये बातें सोमवार को औद्योगिक क्षेत्र स्थित नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के एकेडमिक एवं एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक का उद्घाटन करते हुए कहीं.

मील का पत्थर साबित होगा नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज-गिरिराज सिंह


केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार में हर हफ्ते यूनिवर्सिटी, मेडिकल कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थान खुल रहे हैं. हर जिला में मेडिकल कॉलेज हो, इस संकल्प को धरती पर उतारा जा रहा है. नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित होगा.

ये भी पढ़ें: नेतरहाट स्कूल है देश की शैक्षणिक गरिमा का प्रतीक, लातेहार में बोले झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार

झारखंड में भी बनेगी बीजेपी की सरकार-गिरिराज सिंह


केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने झारखंड में रेशम उद्योग के विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की चर्चा करते हुए कहा कि हाल ही में रांची में एक एकड़ में तसर केंद्र की स्थापना की गयी है. इससे रेशम उद्योग को बढ़ावा मिलेगा. बीजेपी को धीरे-धीरे आगे बढ़ने वाली शक्ति बताते हुए कहा कि झारखंड में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी.

गिरिराज सिंह ने हेमंत सोरेन सरकार पर साधा निशाना


केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन वोट के लिए घुसपैठियों की मदद से झारखंड को पश्चिम बंगाल बनाना चाहते हैं. वहीं ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल को बांग्लादेश बनाना चाहती हैं. इस अवसर पर कॉलेज के चेयरमैन एमएम सिंह, सोसाइटी के चेयरमैन एमके झा, प्राचार्य डॉ केएम सिंह, मेडिकल सुप्रीटेंड डॉ रतन कुमार, मैनेजर केके सिंह, प्रोजेक्ट मैनेजर अरुण कुमार त्रिगुण समेत कई लोग उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: टाटा स्टील के MD टीवी नरेंद्रन से मिले MP कालीचरण मुंडा, पलायन रोकने के लिए दिया ये प्रस्ताव