Seraikela Kharsawan News : शहीद निर्मल महतो स्मारक भवन में कुड़माली भाषा की निःशुल्क कक्षाएं आयोजित

शहीद निर्मल महतो स्मारक भवन में कुड़माली भाषा की निःशुल्क कक्षाएं आयोजित

By AKASH | May 26, 2025 12:07 AM

खरसावां.

खरसावां के शहीद निर्मल महतो स्मारक भवन में रविवार को साप्ताहिक निःशुल्क कुड़माली भाषा कक्षा का आयोजन किया गया. इसमें खरसावां व आसपास के गांवों से 35 विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपनी संस्कृति और भाषा से जुड़ने का संकल्प दोहराया. कुड़माली भाषा का प्रशिक्षण जोरडीहा के समाजसेवी एवं कुड़मी भाषा के सहायक प्रोफेसर सुभाष महतो ने दिया. उन्होंने सहज एवं प्रभावी ढंग से विद्यार्थियों को कुड़माली भाषा का परिचय कराया. संवाद व लेखन अभ्यास भी कराया. इसके साथ ही खरसावां के बीपीओ पंकज कुमार ने गणित की कक्षाएं संचालित की. वहीं अंग्रेजी विषय की पढ़ाई सेवानिवृत्त शिक्षक दीपक कुमार महतो ने करायी. दोनों शिक्षकों ने बच्चों को विषयों की मूलभूत जानकारी के साथ-साथ अभ्यास भी कराया. इससे बच्चों में गहरी रुचि देखने को मिली. विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाते हुए बन्दीराम की छात्रा खुशबू महतो को गणित में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया. यह पुरस्कार न केवल खुशबू के लिए एक प्रेरणा बना, बल्कि अन्य बच्चों के लिए भी उदाहरण बन गया.

भाषा, शिक्षा व सामाजिक चेतना को मजबूत करने की दिशा में अहम पहल

कार्यक्रम में खरसावां-कुचाई कुड़मी समाज के अध्यक्ष श्यामलाल महतो ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य न केवल मातृभाषा के प्रति छात्रों में जागरूकता लाना है, बल्कि उनके सर्वांगीण विकास के लिए अन्य विषयों की भी जानकारी देना है. सभी शिक्षकों, समाजसेवियों और प्रतिभागी विद्यार्थियों को धन्यवाद ज्ञापित किया. साथ ही कहा कि ऐसे आयोजन क्षेत्रीय भाषा, शिक्षा और सामाजिक चेतना को मजबूत करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगे. बच्चों का उत्साहवर्धन किया और ऐसे प्रयासों को निरंतर जारी रखने की बात कही. उन्होंने बताया कि यह शैक्षणिक और सांस्कृतिक प्रयास हर रविवार को जारी रहेगा. इस कक्षा में समाजसेवी तिलक महतो (सचिव), संजय महतो, बबलू महतो, लोकनाथ महतो समेत स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है