Seraikela Kharsawan News : सरायकेला कोर्ट के पूर्व पीडीजे बिहार में बनाये गये स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष

सरायकेला कोर्ट के पूर्व पीडीजे बिहार में बनाये गये स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष

By ATUL PATHAK | May 28, 2025 11:52 PM

सरायकेला. सरायकेला जिला न्यायालय के पूर्व प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश (सेवानिवृत्त) विजय कुमार बिहार के नालंदा (बिहार शरीफ) में स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष नियुक्त किये गये हैं. इनके साथ दो गैर न्यायिक सदस्य भी नियुक्त किये गये हैं. बिहार राज्य में एक साथ 33 जिले में स्थायी लोक अदालत का गठन किया गया है. इसमें सरायकेला जिला के पीडीजे रहे विजय कुमार का चयन किया गया है. उनकी नियुक्ति पर सरायकेला जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभात कुमार, सचिव देवाशीष ज्योतिषी, बार के पूर्व उपाध्यक्ष ओम प्रकाश, निर्मल आचार्य, पूर्व संयुक्त सचिव भीम सिंह कुदादा, अधिवक्ता नायकी हेंब्रम सहित कई अधिवक्ताओं ने खुशी जाहिर की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है