Seraikela Kharsawan News : सूबे में किसानों की स्थिति काफी दयनीय : सत्यनारायण

आजसू पार्टी की जिला समिति व संयोजक मंडली की बैठक

By ATUL PATHAK | August 3, 2025 11:50 PM

सरायकेला. स्थानीय परिसदन में आजसू पार्टी की जिला संयोजक मंडली व जिला समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता केंद्रीय सचिव सह जिला संयोजक सत्यनारायण महतो ने की. इसमें संगठन की मजबूती व पार्टी से अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ने पर बल दिया गया. 8 अगस्त को निर्मल महतो की शहादत दिवस पर आयोजित कार्यक्रम एवं प्रखंड कमेटी के विस्तार पर चर्चा की गयी. सत्यनारायण महतो ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल में किसानों की स्थिति काफी दयनीय है. खाद की कीमत काफी ज्यादा है. किसान अपना धान 22 रुपये किलो बेचते हैं, लेकिन धान का बीज 60 रुपये प्रति किलो खरीदना पड़ रहा है.

भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई है राज्य सरकार :

रामरतनपार्टी के कार्यकारी जिलाध्यक्ष सह संयोजक राम रतन महतो ने कहा कि सरकारी दफ्तर भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है. अंचल कार्यालय में पंजी टू में नहीं चढ़ाये जाने से लोग अपनी जमीन की ऑनलाइन मालगुजारी जमा नहीं कर पा रहे हैं. भ्रष्टाचार के खिलाफ जल्द ही आजसू पार्टी आंदोलन की रणनीति तैयार करेगी. मौके पर दुर्गा चरण महतो, अमित महतो, सालखान टुडू, प्रेमचंद महतो, राजेश महतो, दिनेश हांसदा, अरुण महतो, भोलानाथ प्रधान, सुखीराम महतो समेत कई आजसू नेता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है