Seraikela Kharsawan News : हाथी-घोड़ा-पालकी जय कन्हैया लाल की

खरसावां में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की धूम, मंदिरों में पूजा-अर्चना को पहुंचे श्रद्धालु

By ATUL PATHAK | August 16, 2025 11:56 PM

खरसावां. खरसावां के विभिन्न मंदिरों में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया. राधा-माधव मंदिर (हरि मंदिर), हरिभंजा जगन्नाथ मंदिर के अलावे बुढ़ीतोपा, बड़ाबांबो, सुपायसाईं, सीमला, मुरुमडीह के मंदिरों में जन्माष्टमी पर पूजा हुई. मौके पर पुरोहितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा की गयी. मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. देर रात प्रभु श्रीकृष्ण के जन्म लेने के साथ ही खरसावां के मंदिरों में घंटी बजने लगी और विशेष पूजा शुरु हुई. हाथी, घोड़ा, पालकी, जय कन्हैया लाल की… श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी, हे नाथ नारायण बासुदेवाय….,नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की… के जय घोष से सभी मंदिर गुंजायमान हो गया. मंदिरों में भगवान श्रीकृष्ण के बाल गोपाल रूप का शृंगार हुआ. जन्म के पश्चात बाल गोपाल को दही से स्नान कराया गया. माखन, मधु, दही, समेत विभिन्न फलों का भोग लगाया गया. मथुरा के तर्ज पर खरसावां के विभिन्न मंदिरों में भगवान श्रीकृष्ण को पालकी पर बैठा कर झूलाया गया. धार्मिक मान्यता है कि, जन्माष्टमी के मौके पर व्रत रखने से न सिर्फ भगवान कृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त होता है, बल्कि व्रत करने वालों की सभी मनोकामना पूर्ण होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है