कुचाई : ग्रामीणों ने लगायी समस्याओं की झड़ी, विधायक ने समाधान का आश्वासन दिया

धुनाडीह गांव में समस्याओं से अवगत हुए दशरथ गागराई

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 11:28 PM

खरसावां. कुचाई प्रखंड के धुनाडीह गांव में गुरुवार को खरसावां विधायक दशरथ गागराई पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों के साथ बैठक की. ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुए. ग्रामीणों ने गांव से बुरुटोला तक एक हजार फीट सड़क निर्माण, आरसीसी पुलिया निर्माण, धुनाडीह शिव मंदिर के बगल में गार्डवाल का निर्माण तथा कुचाई के धुनाडीह से गुड़गुदरी होते हुए दरभंगा तक तीन किलोमीटर सड़क निर्माण की मांग रखी. वहीं, पेयजल समस्या, पेंशन, सड़क, शौचालय, सोलर जलमीनार, राशन कार्ड, आवास, बिजली आदि मूलभूत समस्याएं रखीं. विधायक ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जल्दी हर समस्या का समाधान किया जायेगा. सरकार हर व्यक्ति तक जन कल्याणकारी योजना पहुंचाने के लिए कार्य कर रही है. सरकार गरीब, किसान, मजदूर, दलित, पिछडा, अति पिछडों के बेहतरी के लिए प्रसायरत है. क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के प्रति सरकार प्रतिबद्ध है. गांवों में आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है. बैठक में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह मुंडा, रुगुडीह मुखिया करम सिंह मुंडा, मधु मुंडा, लखीराम मुंडा, सिगराई मुंडा, दुशासन हजाम, बुधराम लोहार, विमल सिंह मुंडा, जितेंद्र सिंह मुंडा, नागेश्वर नाग, तेज नारायण मुंडा, बलदेव मुंडा, रविंद्र लोहार, सोम मुंडा आदि ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version