Seraikela News : अरका जैन यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह आज, राज्यपाल आयेंगे

डीसी व एसपी ने किया यूनिवर्सिटी का निरीक्षण, तैयारियों का लिया जायजा

By AKASH | June 2, 2025 11:33 PM

सरायकेला.

गम्हरिया प्रखंड के अरका जैन यूनिवर्सिटी में तीन जून को दीक्षांत समारोह का आयोजन होगा. कार्यक्रम में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार शिरकत करेंगे. राज्यपाल के आगमन को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी जोरों पर है. वहीं कॉलेज प्रबंधन की तैयारियों का डीसी नितिश कुमार सिंह व एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने जायजा लिया. इस दौरान डीसी व एसपी ने अरका जैन यूनिवर्सिटी परिसर, कार्यक्रम स्थल, सेफ हाउस, ग्रीन हाउस, सुरक्षा व्यवस्था, वाहन पार्किंग आदि की जानकारी ली. डीसी ने यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर समेत अन्य पदाधिकारियों को आपसी तालमेल स्थापित करते हुए शांतिपूर्ण वातावरण में कार्यक्रम संपन्न करने को कहा. निरीक्षण में एडीसी जयवर्धन कुमार, नगर आयुक्त रवि प्रकाश, उपनगर आयुक्त पारूल सिंह, एसडीओ निवेदिता नियती, बीडीओ अभय कुमार द्विवेदी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है