Seraikela Kharsawan News : बच्चे देश के भविष्य, इनकी रक्षा हमारा कर्तव्य : आचार्य
सरायकेला के एनआर डिस्ट्रिक्ट सीएम एसओइ विद्यालय में शनिवार को शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया.
सरायकेला.
सरायकेला के एनआर डिस्ट्रिक्ट सीएम एसओइ विद्यालय में शनिवार को शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया. विधायक प्रतिनिधि सनद कुमार आचार्य ने बैठक की अध्यक्षता की. विद्यालय की प्रभारी प्राचार्य अंबिका प्रधान ने अतिथियों का स्वागत किया. आचार्य ने कहा कि आज के बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं. भविष्य की रक्षा करना वर्तमान का कर्तव्य होता है. आदिवासी हो समाज महासभा के गणेश गागराई ने कहा कि सभी अभिभावक अपने बच्चों को नियमित विद्यालय भेजें.बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए आपसी तालमेल जरूरी : बीइइओ
बीइइओ दिनेश दंडपाट ने कहा कि बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए शिक्षक-अभिभावकों का आपसी तालमेल आवश्यक है. इससे बच्चों के कमजोर कड़ी की पहचान करने में सहूलियत होती है. प्राचार्या ने अभिभावकों से अपने बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने की अपील की. इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये.बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी हुए सम्मानित
अतिथियों ने सीबीएसइ की बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी निलय चौधरी, सीताराम महतो, अमन नायक, संजय हेंब्रम, रूबी महतो, रितेश मंडल व अंकित कुमार को सम्मानित किया. मौके पर विद्यालय के शिक्षक राम प्रताप पाण्डेय, वासुदेव राम, सोनाली राय, अंजनी कुमार सिंह आदि मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
