Seraikela Kharsawan News : श्रमिकों का हेल्थ डाटा तैयार कर रही केंद्र सरकार : राजकिशोर गोप

सरायकेला : पंजीकरण शिविर में 75 लोगों का आभा कार्ड बना

By ATUL PATHAK | August 7, 2025 11:11 PM

सरायकेला. राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड के क्षेत्रीय निदेशालय जमशेदपुर के तत्वावधान में गुरुवार को सरायकेला प्रखंड के मुरुप स्थित अर्जुन पुस्तकालय प्रांगण में ‘दो दिवसीय जागरुकता सह पंजीकरण शिविर’ का आयोजन हुआ. मौके पर मुख्य रूप से बोर्ड के प्रभारी क्षेत्रीय निदेशक राज किशोर गोप उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार देश के नागरिकों का हेल्थ डाटा बैंक बना रही है. जिनका आभा कार्ड बन जाता है, वह डिजिटल हेल्थ इकोसिस्टम का महत्वपूर्ण हिस्सा बन जाता है. नेशनल हेल्थ ऑथोरिटी (भारत सरकार) लोगों को 14 डिजिट का विशिष्ट पहचान नंबर प्रदान करती है. कार्ड बनने के बाद लोग अपने स्वास्थ्य रिकॉर्ड को आसानी से देख सकेंगे.कार्यक्रम में कुल 75 महिला व पुरुष श्रमिकों का आभा कार्ड बनाया गया. कार्यक्रम समन्वयक हेमसागर प्रधान ने कहा कि श्रम जगत के लोगों को जागरूक कर उनका पंजीयन सुनिश्चित किया जा सके. कार्यक्रम में श्रमिकों को केन्द्रीय योजनाओं से संबंधित बुकलेट भी प्रदान किया गया. कार्यक्रम में समन्वयक विकास प्रमाणिक, तारा महतो, चंद्रावती प्रधान, अनीता महतो व मोनिका प्रमाणिक सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है