Seraikela Kharsawan News : फूस की झोपड़ी में रहने को विवश कारपेट सोय का परिवार
बड़ाबांबो: चार साल पूर्व आवास के लिए आवेदन किया था
बड़ाबांबो . एक ओर जहां केंद्र व राज्य सरकार लोगों के रहने के लिए पीएम आवास योजना एवं अबुआ आवास जैसी योजनाएं चल रही हैं. लेकिन आज भी ग्रामीण क्षेत्र के लोग पिछले कई वर्षों से पुआल की छावनी व कच्चे घर में रहने को विवश हैं. ऐसे ही कुचाई प्रखंड की बंदोलोहर पंचायत अंतर्गत बड़ाचाकड़ी गांव में देखने को मिला. जहां उक्त गांव निवासी कारपेट सोय पत्नी लक्ष्मी सोय व बच्चों के साथ पुआल छावनी कर मिट्टी के कच्चे घर में रहने को विवश है. उन्होंने बताया कि वर्ष 2021 में आवास के लिए आवेदन भी दिया गया था. लेकिन ना आज तक पीएम आवास योजना का लाभ मिला और ना ही अबुआ आवास योजना का. पिछले दिनों लगातार हुई बारिश से घर की स्थिति भी काफी दयनीय है. इधर सूचना पाकर झामुमो नेता रावण सुम्बरूई बड़ाचाकड़ी गांव पहुंचे. वहीं घर की स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को प्राथमिकता के आधार पर पहले आवास योजना का लाभ मिलना चाहिए. उन्होंने जल्द ही प्रखंड प्रशासन से मुलाकात कर आवास योजना का दिलाने का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
