Seraikela Kharsawan News : राजकीय छऊ कला केंद्र में कला उत्सव का आयोजन

राजकीय छऊ कला केंद्र सरायकेला में शनिवार को शिक्षा विभाग की ओर से कला उत्सव का आयोजन किया गया.

By AKASH | September 27, 2025 11:29 PM

सरायकेला.

राजकीय छऊ कला केंद्र सरायकेला में शनिवार को शिक्षा विभाग की ओर से कला उत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने गीत-संगीत व नृत्य से अपनी प्रतिभा का परिचय दिया. सफल प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय उत्सव में भाग लेने का मौका मिलेगा. कार्यक्रम में कला केंद्र के पूर्व निदेशक तपन पट्टनायक, ब्रजेंद्र पट्टनायक, छऊ गुरु नाथु महतो, उमा कुमारी, हरेकृष्ण महतो आदि उपस्थित थे.

प्रतियोगिता में ये प्रतिभागी रहे सफल

चित्रकला : प्रथम हंसिका बेज, द्वितीय जमुना होनहागा व तृतीय शीतल बानरा. कहानी लेखन : प्रथम रिया हांसदा, द्वितीय पूनम नायक, तृतीय इति प्रमाणिक. नाटक मंचन : प्रथम जेबीएवी कुकड़ू, द्वितीय केजीबीवी सरायकेला व तृतीय केजीबीवी चांडिल. एकल नृत्य : प्रथम मीरा गोस्वामी, द्वितीय आदित्य तियु, तृतीय रिया रानी गोराई. समूह नृत्य : प्रथम राजकीय कन्या उवि सरायकेला, द्वितीय केजीबीवी राजनगर, तृतीय अपग्रेड हाइस्कूल दुगनी. एकल गायन : प्रथम मीरा महतो, द्वितीय संगीता कुमारी, तृतीय सृष्टि पंडा. सामूहिक गायन : प्रथम केजीबीवी नीमडीह, द्वितीय केजीबीवी ईचागढ़ व तृतीय केजीबीवी खरसावां. एकल वादन : प्रथम मीरा महतो . सामूहिक वादन : केजीबीवी गम्हरिया. एकल नृत्य : प्रथम देवकुमार पालित, द्वितीय पूजा नायक, तृतीय कारुवा महतो. समूह दृश्य कला : प्रथम संतोषी गोराई व सोनिया गोप, द्वितीय लक्ष्मी महतो व दुलारी टुडू, तृतीय प्रीति कुमारी व पुष्पा कुमारी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है