Seraikela Kharsawan News : पथ निर्माण की योजनाओं में अनियमितता का आरोप, सीएम से कार्रवाई की मांग

गार्डवाल की जोड़ाई में सीमेंट की जगह स्टोन डस्ट का इस्तेमाल, कार्रवाई हो

By ATUL PATHAK | August 26, 2025 10:56 PM

खरसावां. खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मंगलवार को मुलाकात कर सरायकेला-खरसावां में पीएल कंस्ट्रक्शन द्वारा किये जा रहे पथ निर्माण कार्यों में अनियमितताओं की कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने सीएम को ज्ञापन सौंप बताया गया कि पीएम ग्राम सड़क योजना के तहत कुचाई के बारुहातु से गोमियाडीह, मेरमजंगा, पांडाडीह तक की सड़क निर्माण योजना में गुणवत्ता और मानकों की अनदेखी की गयी है. आरोप लगाया गया कि निर्माण कार्य में निर्धारित निर्माण सामग्री का सही उपयोग नहीं हुआ है. खासतौर पर गार्डवाल की जोड़ाई में सीमेंट के स्थान पर स्टोन डस्ट का उपयोग किया गया है, जिससे पीसीसी बनने के बाद ही उखड़ने लगा है. सड़क निर्माण में लोकल एलडी स्लैग का उपयोग किया गया है, जबकि इसके लिए चालान जमा नहीं किया गया जिससे राजस्व को भी नुकसान पहुंचा है.

गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं करने वाले संवेदक को कार्य आवंटित

विधायक ने सीएम को सौंपे पत्र में कहा कि पूर्व के कार्यों का गुणवत्ता संतोषजनक नहीं रहने के बावजूद भी हाल के पथ निर्माण विभाग द्वारा दो पथ निर्माण कार्य आवंटित किया गया है, जो जांच का विषय है. उन्होंने सीएम से पूरे मामले पर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है