Seraikela Kharsawan News : डायरिया से एक दर्जन लोग आक्रांत

नीमडीह सीएचसी की टीम ने लगाया स्वास्थ्य जांच शिविर

By AKASH | June 2, 2025 11:17 PM

चांडिल.

सरायकेला-खरसवां जिले के नीमडीह प्रखंड के लाकड़ी गांव के तिलाइटाड़ टोला में एक दर्जन से अधिक लोग डायरिया की चपेट में हैं. इसमें संध्या मुदी (35), पांडव महतो (41), बासंती महतो (35), मंटू महतो (10), द्रौपदी मुदी (35), चेपू मुदी (52), विजय महतो (62), ज्योत्सना महतो (25), जबा मुदी (25), गुलाबी मुदी (22), अंजना महतो (62), सुशीला महतो (30) डायरिया की चपेट में हैं. रविवार की शाम 5 बजे से उक्त लोगों में उल्टी व दस्त की शिकायत हुई. धीरे-धीरे इनकी तबीयत बिगड़ने लगी. इसी क्रम में गांव के चिकित्सक को बुलाया गया, लेकिन दवा का असर नहीं होने पर सोमवार की सुबह हालत बिगड़ने पर जमशेदपुर रेफर किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है