चार लोगों की हत्या मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

सरायकेला : राजनगर के शोभापुर व पदनामसाही में बच्चा चोरी की अफवाह में चार लोगों की हत्या मामले में एक और आरोपी जहल लाल महतो को राजनगर पुलिस ने सोसमली से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस संबंध में एसपी राकेश बंसल ने बताया कि हत्या मामले पर थाना में 21 नामजद व 300 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2017 5:43 AM

सरायकेला : राजनगर के शोभापुर व पदनामसाही में बच्चा चोरी की अफवाह में चार लोगों की हत्या मामले में एक और आरोपी जहल लाल महतो को राजनगर पुलिस ने सोसमली से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस संबंध में एसपी राकेश बंसल ने बताया कि हत्या मामले पर थाना में 21 नामजद व 300 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. आरोपियों की तलाश में पुलिस छापामारी के दौरान एक और आरोपी जहल लाल महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.पूर्व में दो आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस लगातार छापामारी कर रही है. मौके पर एसडीपीओ अजीत कुमार, डीएसपी दीपक कुमार भी उपस्थित थे.