Seraikela Kharsawan News : आजीवन समाज की सेवा को समर्पित रहे निर्मल दा
रेलवे इंस्टीट्यूट में निर्मल महतो के शहादत दिवस पर रक्तदान शिविर में श्रीकांत ने कहा
सरायकेला. रेलवे इंस्टीट्यूट सीनी में रविवार को निर्मल महतो के 38वें शहादत दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. कुड़मी संस्कृति विकास समिति व रक्तदान समूह सीनी की ओर से शिविर का आयोजन किया गया. खरसावां सीएचसी प्रभारी डॉ कन्हैया लाल उरांव ने शिविर का उद्घाटन किया.मुख्य अतिथि के रूप में पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री श्रीकांत महतो उपस्थित थे. शिविर में 93 यूनिट रक्त संग्रह हुआ, जिसे एमजीएम ब्लड बैंक को सुपुर्द कर दिया गया. मौके पर मंत्री ने कहा कि रक्तदान शिविर का आयोजन कर निर्मल महतो को सच्ची श्रद्धांजलि दी गयी. उन्होंने कहा कि निर्मल महतो ने हमेशा समाज के लोगों की भलाई और उनके हक की बात की. डॉ कन्हैया ने कहा कि रक्त का कोई विकल्प नहीं है. यह पूर्ण रूपेण प्राकृतिक है. मौके पर कुड़मी संस्कृति विकास समिति के अध्यक्ष स्वप्न कुमार महतो, खगेन महतो, संतोष महतो, अनूप महतो, ललित महतो, प्रकाश महतो, अमित महतो, महादेव महतो, समीर महतो, राजीव देव, धनंजय, सूरज, हरेन, राजेश व ललिन सहित समिति के लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
