Seraikela Kharsawan News : आरआइटी में शराब की दो भट्ठियां ध्वस्त, 500 किलो जावा-महुआ नष्ट
उपायुक्त के निर्देश पर उत्पाद विभाग ने आरआइटी थाना क्षेत्र के भुआ एवं पार्वतीपुर नदी किनारे अवैध शराब अड्डों पर छापेमारी
सरायकेला. उपायुक्त के निर्देश पर उत्पाद विभाग ने आरआइटी थाना क्षेत्र के भुआ एवं पार्वतीपुर नदी किनारे अवैध शराब अड्डों पर छापेमारी की. अभियान में कुल 90 लीटर महुआ शराब जब्त की गयी और 500 किलोग्राम जावा महुआ नष्ट किया गया. इसके अलावा, दो भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया गया और वहां से डगची, ड्रम सहित अन्य सामान भी बरामद किया गया. वहीं संचालकों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की गयी. उत्पाद अधीक्षक सौरभ तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पार्वतीपुर और भुआ के जंगल स्थित नदी किनारे अवैध शराब बनायी जा रही है. पुलिस टीम ने छापेमारी कर आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि यह अभियान जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
