रायरंगपुर के पास बस-पिकअप वैन में टक्कर, 12 बाराती घायल

रायरंगपुर : शहर से लगभग 8 किमी दूर नाऊजोड़ा मुख्य मार्ग पर सोमवार को प्रात: लगभग 7.30 बजे बारातियों से भरी बस तथा पिकअप वैन की सीधी टक्कर में 12 व्यक्ति घायल हो गये. इसमें अन्य 4 व्यक्तियों की हालत गंभीर बनी हुई है. सूचना के बाद पुलिस तथा ग्रामीणों की मदद से घायलों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2015 8:28 AM
रायरंगपुर : शहर से लगभग 8 किमी दूर नाऊजोड़ा मुख्य मार्ग पर सोमवार को प्रात: लगभग 7.30 बजे बारातियों से भरी बस तथा पिकअप वैन की सीधी टक्कर में 12 व्यक्ति घायल हो गये.
इसमें अन्य 4 व्यक्तियों की हालत गंभीर बनी हुई है. सूचना के बाद पुलिस तथा ग्रामीणों की मदद से घायलों को रायरंगपुर अस्पताल में भरती कराया गया. इनमें से सरायकेला निवासी पिंटू महापात्रो (24) को इलाज के लिए जमशेदपुर ले जाया गया तथा भोलानाथ साहू (12) गांव इंदकोली, राहुल घोषाल जोड़ा निवासी, जगजीत महतो – बदामपहाड़, लक्ष्मण नायक (22) जोड़ा, अजय बिहारी-जोड़ा को बारीपदा रेफर कर दिया गया.
पुलिस ने बस (सं. ओआर-11-जे-6727) तथा पिकअप वैन (सं. ओआर-11ए-5954) को जब्त कर छानबीन कर रही है. बारातियों से भरी बस बहलदा के समीप बिंझुवा से शादी घर से वापस जोड़ा लौटने के क्रम में यह दुर्घटना घटी.