पचास वर्षीय अधेड़ ने किया दुष्कर्म, गिरफ्तार
/रफोटो 29एसकेएल 1,गिरफ्तार आरोपी. सरायकेला. सरायकेला थानांतर्गत नावाडीह गांव में 50 वर्षीय गुरुचरण सोरेन द्वारा एक नाबालिग बालिका को अपने घर ले जाकर दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस संबंध में सरायकेला थाना में भादवि की धारा 366(ए), 376,4/16 आइबी के […]
/रफोटो 29एसकेएल 1,गिरफ्तार आरोपी. सरायकेला. सरायकेला थानांतर्गत नावाडीह गांव में 50 वर्षीय गुरुचरण सोरेन द्वारा एक नाबालिग बालिका को अपने घर ले जाकर दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस संबंध में सरायकेला थाना में भादवि की धारा 366(ए), 376,4/16 आइबी के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार सरगीडीह गांव में आदिवासी समुदाय का श्राद्ध कर्म (जागेन) चल रहा था. श्राद्ध में शामिल होने के लिए नावाडीह का गुरुचरण सोरेन भी वहां पहुंचा था. यहां आरोपी गुरुचरण ने साढ़े सत्रह वर्षीया किशोरी को बहला-फुसला कर बाइक पर बैठाकर गांव नावाडीह ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. गांव में युवती के गायब होने कि सूचना मिलने पर परिजनों ने खोजबीन की तो पता चला कि गुरुचरण अपने बाइक पर उसे बैठा कर ले गया है. सूचना पर परिवार वाले आरोपी के गांव पहुंचे तो देखा कि लड़की उसके साथ है. इस पर आक्रोशित लोगों ने आरोपी को पकड़कर पिटाई कर दी एवं पुलिस को सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने आरोपी व पीडि़ता को मुख्यालय डीएसपी सत्यनारायण रजक के समक्ष प्रस्तुत किया.जहां से पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया. रविवार का अवकाश होने के कारण पीडि़ता किशोरी की सोमवार को न्यायालय में 164 के तहत बयान कलमबंद किया जायेगा.
