नगरपालिका उडि़या मवि को उच्च विद्यालय उत्क्रमित करने की मांग

अविलंब स्कूल को हाइस्कूल में उत्क्रमित करने की मांग सरायकेला. नगरपालिका उडि़या मवि सरायकेला को उच्च विद्यालय में उत्क्रमित करने कि मांग करते हुए भाजपा नगरध्यक्ष ललन कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को ज्ञापन सौंपा है. सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि विद्यालय में लगभग 200 सौ छात्र-छात्राएं वर्ग एक से आठ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2015 7:03 PM

अविलंब स्कूल को हाइस्कूल में उत्क्रमित करने की मांग सरायकेला. नगरपालिका उडि़या मवि सरायकेला को उच्च विद्यालय में उत्क्रमित करने कि मांग करते हुए भाजपा नगरध्यक्ष ललन कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को ज्ञापन सौंपा है. सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि विद्यालय में लगभग 200 सौ छात्र-छात्राएं वर्ग एक से आठ तक में है. सभी छात्र-छात्राएं उडि़या भाषा में पढ़ाई करते हैं. स्कूल को उत्क्रमित करने की मांग स्थानीय लोग वर्षों से करते आ रहे हैं. परंतु अब तक स्कूल को उत्क्रमित नहीं किया जा सका है. स्कूल में आठ तक की क्लास करने के पश्चात छात्र-छात्राएं हिंदी माध्यम से पढ़ाई करने को विवश है. छात्र- छात्राओं के भविष्य को देखते हुए व उडि़या भाषा के उत्थान को देखते हुए अविलंब स्कूल को हाइस्कूल में उत्क्रमित करने की मांग की गयी है.