सोमाय गागराई स्मारक समिति की बैठक आज

– सोमाय गागराई की पुण्य तिथि 17 फरवरी कोसंवाददाता, खरसावां वीर शहीद सोमाय गागराई स्मारक समिति के तत्वावधान में 17 फरवरी को बड़ाबांबो चौक में स्व सोमाय गागराई की पुण्यतिथि मनायी जायेगी. इसकी तैयारी को लेकर सोमाय गागराई स्मारक समिति की बैठक 25 जनवरी को रखी गयी है. उक्त जानकारी देते हुए समिति के सचिव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2015 6:02 PM

– सोमाय गागराई की पुण्य तिथि 17 फरवरी कोसंवाददाता, खरसावां वीर शहीद सोमाय गागराई स्मारक समिति के तत्वावधान में 17 फरवरी को बड़ाबांबो चौक में स्व सोमाय गागराई की पुण्यतिथि मनायी जायेगी. इसकी तैयारी को लेकर सोमाय गागराई स्मारक समिति की बैठक 25 जनवरी को रखी गयी है. उक्त जानकारी देते हुए समिति के सचिव मंगल हांसदा ने बताया कि पुण्यतिथि पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी गयी है. उल्लेखनीय है कि सोमाय गागराई कांग्रेस के पश्चिमी सिंहभूम जिलाध्यक्ष रह चुके है. उनकी हत्या चक्रधरपुर में 17 फरवरी 2008 को हुई थी.