आखान यात्रा में शिविर लगायेगी युवा कुड़मी संगठन

संवाददाता, खरसावां खरसावां के नया हाट परिसर में युवा कुड़मी संगठन की बैठक सुनील महतो की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि 15 जनवरी को आकर्षणी मंदिर परिसर में आयोजित होने वाली आखान यात्रा में संगठन की ओर से स्वास्थ्य शिविर लगा कर लोगों की सेवा की जायेगी. साथ ही निर्णय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2015 8:02 PM

संवाददाता, खरसावां खरसावां के नया हाट परिसर में युवा कुड़मी संगठन की बैठक सुनील महतो की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि 15 जनवरी को आकर्षणी मंदिर परिसर में आयोजित होने वाली आखान यात्रा में संगठन की ओर से स्वास्थ्य शिविर लगा कर लोगों की सेवा की जायेगी. साथ ही निर्णय लिया गया कि आठ फरवरी को मकर मिलन समारोह सह वन भोज का आयोजन किया जायेगा. उक्त कार्यक्रम के लिए गांवों में जाकर प्रचार प्रसार करने का निर्णय लिया गया. मकर मिलन समारोह में हर क्षेत्र के बुद्धिजीवियों को आमंत्रित करने की बात कही गयी तथा कार्यक्रम को लेकर रणनीति तय की गई. बैठक में मुख्य रुप से सुनील महतो, श्याम सुंदर महतो, प्रताप कटियार, रतन लाल महतो, सुभाष महतो, सानो महतो, महावीर महतो, प्रफुल्ल महतो, दशरथ महतो, तुलसी महतो, राजेश महतो उपस्थित थे.