सरायकेला में छऊ महोत्सव का रंगारंग उद्घाटन

शचीन्द्र कुमार दाश/प्रताप मिश्रा सरायकेला : राजकीय चैत्र पर्व छऊ महोत्सव 2019 का गुरुवार की रात रंगारंग उद्घाटन हुआ. महोत्सव का विधिवत शुभारंभ कोल्हान आयुक्त विजय कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान कलाकारों ने छऊ के साथ साथ कई अन्य नृत्य पेश कर दर्शकों का नाम मोह लिया. मंच पर कलाकारों ने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 11, 2019 10:30 PM

शचीन्द्र कुमार दाश/प्रताप मिश्रा

सरायकेला : राजकीय चैत्र पर्व छऊ महोत्सव 2019 का गुरुवार की रात रंगारंग उद्घाटन हुआ. महोत्सव का विधिवत शुभारंभ कोल्हान आयुक्त विजय कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान कलाकारों ने छऊ के साथ साथ कई अन्य नृत्य पेश कर दर्शकों का नाम मोह लिया.

मंच पर कलाकारों ने छऊ की सरायकेला, खरसावां, मानभूम, मयूरभंज व सिंगुआ शैली के नृत्य पेश किये. धार्मिक थीम पर आधारित तथ्यों पर छऊ नृत्य पेश कर कलाकारों ने दर्शकों का नाम मोह लिया.

मंच पर असम का बिहु व राजस्थान का कालबेलिया नृत्य भी पेश किया गया. बीर रास पर आधारित पाइका नृत्य पेश कर कलाकारों ने लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया. इस दौरान मुख्य रूप से डीसी छवि रंजन, एसपी चन्दन सिन्हा, एडीसी कुंज बिहारी पांडेय आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version