सरायकेला : क्रेन और बाईक की सीधी टक्कर में भाजपा नेता घायल, सदर अस्पताल में भर्ती

सरायकेला : सरायकेला कांड्रा मार्ग के सीनी मोड के पास क्रेन (हाईड्रा) व बाइक की सीधी टक्कर में भाजपा के पूर्व सरायकेला प्रखंड अध्यक्ष अश्वनी सिंहदेव घायल हो गये. घायल सिंहदेव प्राथमिक उपचार के लिए सरायकेला लाया गया. जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए टीएमएच जमशेदपुर रेफर कर दिया गया.... घटना सोमवार लगभग ग्यारह बजे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2019 7:43 PM

सरायकेला : सरायकेला कांड्रा मार्ग के सीनी मोड के पास क्रेन (हाईड्रा) व बाइक की सीधी टक्कर में भाजपा के पूर्व सरायकेला प्रखंड अध्यक्ष अश्वनी सिंहदेव घायल हो गये. घायल सिंहदेव प्राथमिक उपचार के लिए सरायकेला लाया गया. जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए टीएमएच जमशेदपुर रेफर कर दिया गया.

घटना सोमवार लगभग ग्यारह बजे के आसपास की बतायी जा रही है. घटना के संबंध में मिली जानकारी केअनुसार भाजपा नेता अश्वनी सिंहदेव अपने घर गुराडीह से सरायकेला की ओर आ रहे थे जैसे ही सीनी मोड़ के पास पहुंचे कि हाईड्रा वाहन से टक्‍कर हो गयी, जिससे वह गिर गये और उनके पैर व छाती में चोट आयी है.

घटना की सूचना पर सरायकेला पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर पहले घायल अश्वनी को सरायकेला सदर अस्पताल पहुंचाया व इलाज कराया. वहीं, घटना में शामिल क्रेन को पुलिस ने जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया है. घटना की सूचना पर सिंहदेव के परिजनों के अलावा कई भाजपा नेता सदर अस्पताल पहुंचे और घटना के संबंध में जानकारी हासिल की.

बताया जाता है कि घटना में उनका एक पैर फ्रैक्चर हो गया है, जबकि छाती में भी चोट लगी है. परिजनों ने उन्हें टीएमएच में भर्ती कराया है जहां उनका इलाज चल रहा है.