भुतहा मौजा में क्रशर प्लांट से लाखों की सामग्री ले भाग चोर

तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी

By ABDHESH SINGH | May 12, 2025 8:12 PM

मंडरो. मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के चार नंबर भुतहा मौजा में स्थित बंद पड़े एमएस तारकेश्वर जायसवाल स्टोन वर्कर्स क्रशर पलांट में रविवार की देर रात को कुछ अपराधी तत्व के चोरों ने क्रशर में घुस कर लाखों रुपये का सामान चोरी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है. क्रशर में चोरी करने के लिए घुसते चोरों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. इधर, क्रशर मिल के नाइट गार्ड हरला निवासी मनोज ठाकुर ने पुलिस को बताया कि देर रात को 10 से 12 की संख्या में मुंह में गमछा बांधकर आये बदमाशों ने मुझे कमरे में बंद कर चोरी को अंजाम दिया. बताया कि पिकअप वैन को भी साथ में लाया गया था. चोरी का सामान लोड करके फरार हुआ है. क्रशर मालिक ने मिर्जाचौकी थाना प्रभारी रुपेश कुमार यादव को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने त्वरित कर तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल पर पिकअप वैन के चक्के के निशान मिले हैं. घटना में जो भी लोग संलिप्त हैं, उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इधर, देर शाम तारकेश्वर जायसवाल के पुत्र रितिक जायसवाल ने थाने में आवेदन दिया है. मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है