जिलास्तरीय सब जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता 20 व 21 मई को

खेलकूद का किया जायेगा आयोजन

By ABDHESH SINGH | May 18, 2025 8:49 PM

साहिबगंज. जिला एथलेटिक्स संघ के द्वारा सिदो कान्हू स्टेडियम में सुबह 6 बजे से 8 बजे तक 20 व 21 मई को जिलास्तरीय सब जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. चयनित एथलीट जून के प्रथम सप्ताह में जामताड़ा में आयोजित राज्यस्तरीय सब जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता व एथलेटिक्स संघ के द्वारा जून के द्वितीय सप्ताह में संभावित अंतर जिला सब जूनियर राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता, तिरुपति में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे. इसमें भाग लेनेवाले जिले के सभी खिलाड़ियों को एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया का यूआइडी होना अनिवार्य है. सचिव माधव चंद्र घोष के मोबाइल नंबर 98013 65203 व कोच निमाई चौधरी के मो 7004796500 पर जानकारी प्राप्त की जा सकती है.

अंडर-14 बालक व बालिका स्पर्धा

ट्रायथलॉन ग्रुप (ए)- 60 मीटर, 5 मीटर एप्रोच लंबी कूद, सीजर ऊंची कूद

ट्रायथलॉन ग्रुप (बी)- 60 मीटर, 5 मीटर एप्रोच लंबी कूद, शॉटपुट

ट्रायथलॉन ग्रुप (सी.)- 60 मीटर, 5 मीटर एप्रोच लंबी कूद,600 मीटर

किड्स जैबलिन थ्रो

अंडर-16 बालक एवं बालिका स्पर्धा

60 मीटर,600 मीटर ,80 मीटर हर्डल्स ,लंबी कूद (5 मीटर एप्रोच)

सीजर ऊंची कूद ,10 मीटर एप्रोच जेवलिन थ्रो, स्टैंडिंग शॉटपुट

पेंटाथलन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है