विद्यालय से जलमीनार के सोलर प्लेट चोरी, पेयजल आपूर्ति ठप

विद्यालय से जलमीनार के सोलर प्लेट चोरी, पेयजल आपूर्ति ठप

By SUNIL THAKUR | July 1, 2025 5:24 PM

प्रतिनिधि, राजमहल/मंगलहाट. राजमहल थाना क्षेत्र के सरकंडा स्थित प्रा.योगीचक जयराम पुर उच्च विद्यालय परिसर से तीन सोलर प्लेट की हुई चोरी हो गयी. घटना की जानकारी मंगलवार को विद्यालय पहुंचने पर शिक्षकों को हुई. इसके बाद ग्रामीणों की भी भीड़ जुट गयी. प्रधानाचार्य रुपेश चौरसिया की सूचना मिलने पर राजमहल पुलिस पहुंची और जांच की. प्रधानाध्यापक ने बताया कि, विद्यालय में पेयजल की समस्या के समाधान के लिए डीएमइटी फंड से सोलर जलमीनार का निर्माण कराया गया था. चोरी हुए तीनों सोलर प्लेटों की कीमत लगभग 25 हजार रुपये बतायी गयी है.इस मामले में उज्ज्वल चौरसिया, नीलांबर मालाकार, उदय मलाकार, रवि साह, वरुण चौरसिया, मो असलम, संजय यादव आदि ने इस घटना की निंदा की. इधर, स्कूल प्रबंधन ने थाने में लिखित शिकायतें दी है. थाना प्रभारी गुलाम सरवर ने कहा कि पुलिस छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है