साहिबगंज में नकाबपोश अपराधियों ने की दुकानदार की हत्या, दुकान में घुसकर मारी गोली
Sahibganj: साहिबगंज में नकाबपोश अपराधियों ने एक दुकानदार को दुकान में घुसकर गोली मार दी. घायल दुकानदार को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. लेकिन चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. दो बाइक सवार अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है.
Sahibganj: झारखंड के साहिबगंज जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां अपराधियों ने एक दुकानदार की मारकर हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार, जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कॉलेज रोड स्थित जी एस इलेट्रॉनिक दुकान के मालिक संजीव कुमार शाह उर्फ गुड्डू साहा की नकाबपोश अपराधियों ने दुकान पर आकर हत्या कर दी. अपराधियों ने मृतक पर नाम पूछकर गोली चलायी. फिर मौके से फरार हो गए. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में घायल दुकानदार को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कैसे दिया वारदात को अंजाम
बताया जा रहा है कि मृतक संजीव कुमार घटना के समय अपने दुकान में बैठे थे. तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो लोग दुकान के पास आये. दोनों ने गमछे से अपना चेहरा छुपा रखा था. इनमें से एक ने काला गमछा ओढ रखा था. जबकि दूसरे ने लाल रंग का गमछा ओढा हुआ था. दुकान की पास बाइक रोकने के बाद काले गमछे वाले शख्स ने संजीव से उनका नाम पूछा. नाम बताते ही अपराधी ने सीधे उनके सीने में गोली मार दी.
घटनास्थल पर पहुंचे डीएसपी और थाना प्रभारी
इधर, मामले की सूचना नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता को मिलते ही उन्होंने फौरन इसकी खबर वरीय अधिकारियों को दी. इसके बाद थाना प्रभारी अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस वारदात की जगह से मामले की जानकारी जुटा रही है. जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी शशि सिंह भी मामले की जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे. घटना के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के लिये पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने लगे. इसके कुछ ही देर बाद पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह और मुख्यालय डीएसपी विजय कुमार कुशवाहा मामले की जानकारी लेने पहुंचे. हालांकि, अब तक अपराधियों का चेहरा सामने नहीं आ पाया है. फिलहाल, पुलिस मामले की अनुसंधान में जुड़ गई है.
वारदात के बाद गिरे कई दुकानों के शटर
वहीं, अपराधियों ने जैसे ही संजीव को गोली मारी. तो गोली की आवाज सुनकर मुख्य सड़क और आसपास के दुकान के शटर धड़ाधड़ गिरने लग गये. आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया और भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी. घटना की जानकारी होते ही घर में मातम पसर गया. मृतक की एक बेटी और एक बेटा है.
इसे भी पढ़ें
झारखंड के इस जिले में मलेरिया का सबसे ज्यादा खतरा, 3 जिलों का एपीआई 3 से अधिक
सरायकेला मामले में बाबूलाल मरांडी ने दी आंदोलन की चेतावनी, क्या है पूरा मामला
