Accident News : बाइक व ऑटो में टक्कर, दो युवक घायल

पाकुड़-बरहरवा मुख्य पथ अंतर्गत कोटालपोखर थाना क्षेत्र के विजयपुर के पास हुई घटना

By BIKASH JASWAL | May 9, 2025 4:50 PM

प्रतिनिधि, बरहरवा पाकुड़-बरहरवा मुख्य पथ अंतर्गत कोटालपोखर थाना क्षेत्र के विजयपुर के पास बाइक और टोटो में टक्कर हो गयी. हादसे में बाइक सवार दो युवक घायल हो गये. मिली जानकारी के अनुसार, पाकुड़ जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विक्रमपुर के अजफारुल शेख व शनावर शेख अपनी बाइक से गुमानी की ओर से आ रहे थे. इसी दौरान उनकी बाइक टोटो से टोटो की टक्कर हो गयी. हादसे में दोनों बाइक सवार घायल हो गये. आसपास के लोगों की मदद से दोनों को प्राथमिक इलाज कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है