सकरीगली मे जंगली फल खाने से दर्जन भर बच्चे बीमार

सदर अस्पताल इलाज के लिए पहुंचे

By ABDHESH SINGH | March 21, 2025 9:03 PM

साहिबगंज. सकरीगली जमनी फाटक के निकट मैदान में खेल रहे बच्चों ने जंगली पेड़ के नीचे गिरे मूंगफली जैसा फल खा लिया, जिसमें लगभग एक दर्जन बच्चे बीमार हो गये. सभी बच्चे धीरे-धीरे बेहोश होने लगे थे. इसके बाद घर वालों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. परिजन अपने-अपने बच्चों को लेकर सदर अस्पताल इलाज के लिए पहुंचे. मामले की जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि बच्चे स्कूल से आने के बाद पास कहीं मैदान में क्रिकेट खेल रहे थे. मैदान के कुछ दूरी पर एक पेड़ है, जिसके नीचे मूंगफली जैसे फल गिरे हुए थे. फल को देखकर बच्चों को ऐसा लगा कि काजू या मूंगफली जैसा कोई फल है. खाने में इसका स्वाद मीठा होगा. तकरीबन 12 से 14 बच्चों ने फल खा लिया. जैसे ही घर पहुंचे उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. धीरे-धीरे सभी को चक्कर व उल्टी के साथ-साथ बेहोशी आने लगी. जब घर वालों की खबर लगी तो आनन-फानन में सभी परिजनों ने बच्चों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि बच्चों की हालत अभी ठीक बतायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है