राजमहल नगर क्षेत्र के 10 स्थलों पर होगा पौधारोपण

राजमहल नगर क्षेत्र के 10 स्थलों पर होगा पौधारोपण

By SUNIL THAKUR | May 21, 2025 7:41 PM

प्रतिनिधि, राजमहल. अमृत मित्र इनिशिएटिव कार्यक्रम के अंतर्गत वूमेन फॉर ट्री कंपनी योजना को लेकर नगर पंचायत क्षेत्र में 10 स्थलों का चयन किया गया है. नगर पंचायत प्रशासक स्मिता किरण ने बताया कि चयनित स्थल निम्नलिखित हैं: नगर पंचायत समीप परिसर, वार्ड संख्या 7 गढ़िया पोखर, मधुसूदन कॉलोनी श्मशान घाट, गंगा भवन परिसर, सीवरेज एचटीटीपी, कालीघाट के समीप, प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय, प्लस टू जेके उच्च विद्यालय, उपकारा, तथा राजमहल. इन स्थलों पर नगर पंचायत के 10 अनुसूचित जाति महिला समूहों द्वारा पौधारोपण किया जाएगा. नगर पंचायत परिसर में वृक्षारोपण के साथ-साथ कार्यक्रम से संबंधित जानकारी प्रशासक द्वारा महिला समूह को दी गई. इस अवसर पर दिनेश मंडल, सूजन कुमार, बाबूजी हेंब्रम सहित महिला समूह की सदस्याएं उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है