तीनपहाड़ स्टेशन परिसर में बह रहा है शौचालय का गंदा पानी

यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा

By ABDHESH SINGH | September 15, 2025 8:51 PM

तीनपहाड़

तीनपहाड़ रेलवे स्टेशन परिसर में शौचालय की टंकी से गंदा पानी बहने से स्टेशन जाने आने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यात्रियों को कहना है कि तीनपहाड़ रेलवे स्टेशन परिसर में जहां यात्रा टिकट कट रहा है उसके सामने परिसर में कई दिनों से शौचालय की टंकी का गंदा पानी बह रहा है. यह गंदा पानी स्टेशन के मुख्य गेट तक पसर गया है. ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्री अगल-बगल से पार कर प्लेटफॉर्म पर जा रहे हैं. शौचालय का गंदा पानी बहने से रेलवे क्वार्टर भी जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही है. चुकीं रेलवे आवास जाने के लिए मात्र यही एक रास्ता है. बारिश होने से यह गंदा पानी काफी दूर तक फैल जाता है. जून माह से यही गंदा पानी बह रहा है. रेल अधिकारियों द्वारा कच्ची नाला बनाया गया था लेकिन वह कामयाब नही हुआ. उस समय तीनपहाड़ स्टेशन प्रबंधक द्वारा कहा गया था कि तत्काल पानी को रोकने के लिए कच्चा नाला बनाया गया है, लेकिन जब पानी बहना बंद हो गया तो रेल कर्मी भूल गये. फिर यह तीन माह बाद रेलवे परिसर में बहने लगा है.

कहते है स्टेशन प्रबंधक

शौचालय की टंकी भर गया है. जल्द ही इसको साफ कराया जायेगा, ताकि यात्रियों को परेशानी न हो.

-रजनीश कुमार, स्टेशन प्रबंधक, तीनपहाड़.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है