Illegal Mining in Jharkhand : CBI की रडार पर अधिकारियों के साथ नेता भी, जानें कहां हुआ अवैध खनन

Illegal Mining in Jharkhand : साहिबगंज के नीबू पहाड़ में 100 करोड़ का अवैध खनन हुआ. सीबीआइ की आरंभिक जांच में खुलासा हुआ. सीबीआइ जांच को चुनौती देनेवाली याचिका खारिज होने पर अनुसंधान तेज हुआ. सीबीआइ की रडार पर अधिकारियों के साथ नेता भी हैं.

By Amitabh Kumar | December 20, 2025 7:42 AM

Illegal mining in Jharkhand : सीबीआइ की आरंभिक जांच में साहिबगंज के नीबू पहाड़ में 100 करोड़ का अवैध खनन किये जाने का खुलासा हुआ है. इसमें तीन लोगों की भूमिका को चिह्नित किया गया है, जिनमें पवित्र यादव, विष्णु यादव और अमित यादव के नाम शामिल हैं. बताते चलें कि पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआइ जांच को चुनौती देनेवाली राज्य सरकार की याचिका खारिज कर दी थी. इसके बाद सीबीआइ ने जांच की गति तेज कर दी है. सीबीआइ अपनी जांच दायरा ढ़ा रही है. इसमें जिनकी भी भूमिका सामने आ रही है, सीबीआइ उन्हें नोटिस भेजकर पूछताछ करेगी. जांच में सीबीआइ ने अधिकारियों के अलावा नेताओं को भी रडार में रखा है.

अवैध खनन होने से संबंधित वैज्ञानिक साक्ष्य जमा किये गये

सीबीआइ ने अब इस मामले में आरंभिक जांच के दौरान नीबू पहाड़ में अवैध खनन की जांच की. जांच स्थल निरीक्षण के बाद यहां से अवैध तरीके से निकाले गये पत्थर और बाजार में इसकी बिक्री से हासिल पैसे का साइंटिफिक आधार पर मूल्यांकन किया गया. जिसमें पाया गया है कि करीब 100 करोड़ रुपये का अवैध खनन किया गया है. सीबीआइ ने अवैध खनन होने से संबंधित वैज्ञानिक साक्ष्य भी जमा किये हैं. जिसके आधार पर खनन में इस्तेमाल हुई मशीनों के लोकेशन को भी ट्रैक किया गया है. जांच के दौरान विष्णु यादव, पवित्र यादव और अमित यादव द्वारा अवैध खनन के लिए इस्तेमाल हुए उपकरण का लोकेशन नीबू पहाड़ मिला है.

यह भी पढ़ें : Dhanbad News : जमुनिया हाइवाल माइंस की दर्जनों अवैध मुहानों की डोजरिंग