अनक्लेम्ड डिपॉजिट के निस्तारण के संबंध में किया जागरूक
आपकी पूंजी आपका अधिकार के तहत आरसेटी बाजार का आयोजन
By ABDHESH SINGH |
December 19, 2025 8:45 PM
साहिबगंज.
...
वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस), भारत सरकार के निर्देशानुसार साहिबगंज जिले में आपकी पूंजी आपका अधिकार के तहत अनक्लेम्ड डिपॉजिट से संबंधित जागरूकता और निस्तारण के उद्देश्य से आरसेटी बाजार का आयोजन किया गया. जिलास्तरीय विशेष शिविर का आयोजन शुक्रवार को ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, बड़ा लोहण्डा में डीडीसी सतीश चन्द्रा, रिजर्व बैंक प्रबंधक गौरव कुमार, जिला ग्रामीण बैंक प्रबंधक सुधीर कुमार, आरसेटी निदेशक प्रदीप कुमार झा दीपक और झारखंड आजीविका सखी मंडल के प्रबंधक मार्टिन तारिक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम में डीडीसी ने कहा कि यह सरकार की पहल है. उसको जन-जन तक पहुंचाना और लोगों को योर मनी योर राइट को लेकर जागरूक करन है. झारखंड आजीविका सखी मंडल के पदाधिकारियों और बैंकर्स को भी लोगों तक यह संदेश पहुंचाने काे कहा. इस अवसर पर जिले के विभिन्न बैंकों तथा बीमा कंपनी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे. इन्होंने लोगों को अपने बैंकों तथा बीमा कंपनी में पड़े निष्क्रिय या अनुपयोगी खातों, सावधि जमा, पीपीएफ, बीमा, म्युचुअल फ़ंड और अन्य जमा योजनाओं की स्थिति के बारे में जानकारी दी तथा इन खातों से जुड़ी धनराशि की प्राप्ति के लिए आवश्यक प्रक्रिया से सभी को अवगत कराया. इस संबंध में जिला अग्रणी बैंक के प्रबंधक सुधीर कुमार ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य आम लोगों को उन जमा राशियों के बारे में जागरूक करना है. बताया कि 10 वर्ष और अधिक लंबे समय से उनके या उनके परिजनों के 49394 बैंक खातों में 14.72 करोड़ रुपये की राशि निष्क्रिय पड़ी है. जिले के सभी लोगों से आग्रह किया कि वे अपने पुराने खातों, जमा योजनाओं या मृतक के परिजनों के खातों से संबंधित जानकारी दें. इस शिविर का मुख्य उद्देश्य योजना का लाभ उठाना है. इस तरह के शिविरों के माध्यम से बैंकिंग क्षेत्र में पारदर्शिता बढ़ेगी और आपकी पूंजी आपके अधिकार के तहत पुनः उनकी पूँजी सक्रिय वित्तीय प्रणाली में लौट सकेगी. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ईस्टर्न झारखंड चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, सचिव अंकित केजरीवाल, उपाध्यक्ष मोहित बेगराजका, सह सचिव अजय डोकानियां, आरसेटी के प्रशिक्षक राजहंस कुमार, उपेन्द्र गोप, कार्यालय सहायक आकाश कुमार, रंजीत कुमार, झारखंड आजीविका सखी मंडल के डीएम स्किल एंड जॉब्स राजेन्द्र कुमार, जिला लाइवलीहुड के अनिरुद्ध कुमार, एचएम मिश्रा, चांद अकरम, आरसेटी के नीरज कुमार शर्मा, तौफीक आलम और आरसेटी बाजार के लिए जिले से आयी दीदियों में पूजा, सुरझाऊ, सोनी, सुनीता, शिकुरानी, रेखा सहित कई दीदियां उपस्थित थीं.
ईस्टर्न झारखंड चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारी ने लिया भाग
आरसेटी प्रांगण में भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान साहिबगंज के माध्यम से आरसेटी बाजार का आयोजन किया गया. इस बाजार में प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षुओं द्वारा बनाए गए विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी लगायी गयी. इनमें खिलौने, चूड़ियां, जूट के थैले, पर्स आदि शामिल थे. ईस्टर्न झारखंड चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, सचिव अंकित केजरीवाल, उपाध्यक्ष मोहित बेगराजका, सह सचिव अजय डोकानियां मौजूद रहे. इस आयोजन में विभिन्न बैंकों और वित्तीय संस्थानों ने भी स्टॉल लगाए, जिनमें भारतीय जीवन बीमा, इंडियन ओवरसीज बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आदि शामिल थे. इन स्टॉल पर बैंकिंग और बीमा संबंधी जानकारी दी जा रही थी, जिससे लोगों को अपने वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद मिली. आरसेटी बाजार का मुख्य उद्देश्य प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षुओं को मार्केटिंग से जोड़ना और उनके द्वारा बनाए हुए उत्पादों का प्रचार-प्रसार कराना है. इस आयोजन से प्रशिक्षुओं को अपने उत्पादों को बेचने और अपने व्यवसाय को बढ़ावा देने का अवसर मिला. यह आयोजन न केवल प्रशिक्षुओं के लिए लाभदायक है, बल्कि शहर के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे इस तरह के आयोजनों में भाग लें और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है