साहिबगंज स्टेशन पर यात्रियों को दी गयी डिजिटल टिकटिंग की जानकारी
बिना टिकट यात्रा से बचने की अपील
साहिबगंज
साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को डिजिटल टिकटिंग के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से रेलवे विभाग द्वारा शुक्रवार को यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. यह अभियान कमर्शियल इंचार्ज विकास सिन्हा के नेतृत्व में आयोजित किया गया. अभियान के दौरान रेलवे टीम ने स्टेशन परिसर में मौजूद यात्रियों को यूटीएस मोबाइल ऐप डाउनलोड करवाया और अनारक्षित टिकट एवं प्लेटफॉर्म टिकट बुकिंग की पूरी प्रक्रिया को विस्तार से समझाया. इस दौरान लगभग 75 से अधिक यात्रियों ने ऐप डाउनलोड कर उसके उपयोग से जुड़ी जानकारी प्राप्त की.
वाणिज्य निरीक्षक विकास सिन्हा ने बताया कि यात्रियों को बिना टिकट यात्रा से बचने और अनिवार्य रूप से टिकट लेकर ही यात्रा करने के लिए जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि टिकट काउंटरों पर होने वाली भीड़ और समय की समस्या को देखते हुए यूटीएस ऐप यात्रियों के लिए अत्यंत उपयोगी है. इस ऐप के माध्यम से आसानी से और समय की बचत के साथ टिकट प्राप्त किया जा सकता है. ऐप इंस्टॉलेशन से लेकर टिकट बुकिंग तक का प्रशिक्षण
इस अवसर पर वाणिज्य लिपिक धीरज कुमार साह एवं टिकट कलेक्टर चंदन कुमार पॉल भी उपस्थित रहे. उन्होंने यात्रियों को यूटीएस ऐप इंस्टॉलेशन, रजिस्ट्रेशन, वॉलेट रिचार्ज तथा टिकट बुकिंग की प्रक्रिया को व्यावहारिक रूप से समझाया और डिजिटल टिकटिंग के लाभों की जानकारी दी. जागरूकता अभियान के दौरान यात्रियों में खासा उत्साह देखने को मिला. कई यात्रियों ने मौके पर ही यूटीएस ऐप के माध्यम से टिकट लेना शुरू कर दिया. रेलवे विभाग ने बताया कि भविष्य में भी इस प्रकार के जागरूकता अभियान नियमित रूप से चलाए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक यात्री डिजिटल टिकटिंग प्रणाली का लाभ उठा सकें और रेल यात्रा को सुविधाजनक बनाया जा सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
