रेल चालकों को एयर कंडीशन, टॉयलेट, टूल्स बॉक्स व फॉग सेफ डिवाइस उपलब्ध कराये सरकार
लोको रनिंग स्टॉफ एसोसिएशन की ओर से किया गया मुंडी गरम प्रदर्शन
साहिबगंज. क्रू बुकिंग लॉबी मालदा डिविजन पूर्व रेलवे लोको रनिंग स्टॉफ एसोसिएशन की ओर से मुंडी गरम प्रदर्शन कार्यक्रम बुधवार को किया गया. इस प्रदर्शन में ऑल इंडिया लोको रनिंग के सभी कर्मचारियों ने भाग लिया. मुंडी गरम प्रदर्शन की अध्यक्षता ऐलरसा शाखा सचिव कॉमरेड नितीश कुमार प्रभाकर द्वारा किया गया. सभी रनिंग साथी वर्षों से रेल मंत्रालय से मांग करते रहे हैं कि रेल चालक को अत्याधुनिक सुविधा प्रदान किया जाये. लोको में एयर कंडीशन, टॉयलेट, टूल्स बॉक्स, फॉग सेफ डिवाइस, बेहतर क़्वालिटी की सीट और साउंडलेस कैब उपलब्ध हो. रेल ऑफिसर तो 16°c में रहकर फरमान जारी करते हैं. डीआरएम कार्यालय वाले 20°c-25°c रहकर कार्य करते हैं. लोको शेड वाले 30°c-35°c टेम्प्रेचर में कार्य करते हैं. वहीं रनिंग स्टॉफ चालक लोकोमोटिव में 50°c-55°c टेम्प्रेचर में कार्य करते हैं. रेल मंत्री खुद दावा करते हैं कि रेल चालक 10-12 घंटे खड़े रहकर काम करते हैं, फिर भी लोको में एसी, टॉयलेट, टूल्स, फॉग सेफ डिवाइस, गुड क़्वालिटी की सीट क्यों नहीं उपलब्ध करायी जाती है. हमारी मांग पूरी हो-चाहे जो भी मजबूरी हो, नहीं तो मुंडी गरम प्रदर्शन यूं ही चलता रहेगा. इस प्रोग्राम को सफल बनाने में ऐलरसा के शाखा अध्यक्ष कॉमरेड रवि रंजन, शाखा सचिव कॉमरेड नितीश कुमार प्रभाकर, शाखा कोषाध्यक्ष कॉमरेड दिवाकर कुमार, कॉमरेड गोपाल कुमार, कॉमरेड अमरजीत, कॉमरेड रंजन, कॉमरेड रोहित आनंद, कॉमरेड प्रभात कुमार प्रभाकर, कृष्णा कुमार, धनंजय, राजीव कुमार 2 आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
