त्योहार के दौरान सुरक्षा के किये जायें पुख्ता इंतजाम : डीसी

होली को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर समाहरणालय सभागार में बैठक आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | March 10, 2025 8:23 PM

साहिबगंज. होली पर्व को शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर डीसी हेमंत सती एवं पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी समेत संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे. डीसी ने बैठक में सभी प्रखंडों के संवेदनशील क्षेत्रों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि त्योहार के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो, इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जायें. संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाये और शरारती तत्वों पर विशेष नजर रखी जाये. इसके अलावा बैठक में शराब के अवैध व्यापार और बिक्री पर सख्ती से रोक लगाने, ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण के उपाय सुनिश्चित करने और शांति समिति की बैठकें आयोजित करने पर भी चर्चा हुई. डीसी ने आम जनता से अपील किया कि वे प्रशासन का सहयोग करें और किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें. सोशल मीडिया पर अभद्र फोटो, वीडियो पोस्ट करनेसे बचें. बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों ने हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया और होली के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूर्ण सतर्कता बरतने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है